कुछ दिनों पहले सीरिया की राजधानी दमिश्क मे ईरान के वाणिज्य दूतावास पर हमला हुआ था, जिससे 13 लोगों की मौत हुई। इस हमले की वजह मे इजराइल का हाथ माना जा रहा है। ईरान एक तरफ तो इजराइल को इसका मुह तोड़ जवाब देना चाहता है लेकिन साथ ही ईरान ऐसा कुछ भी नहीं करना चाहता जिससे मध्य पूर्व मे कोई युद्ध शुरू हो। इजराइल और अमेरिका के अधिकारियों का मानना है की ईरान इजराइल पर हमला करने की तैयारी कर रहा है। iran vs israel news को लेकर सीबीएस की रिपोर्ट के बारे मे जानते है-
CBS न्यूज चैनल के तहत:
CBS न्यूज चैनल के के खुफिया अधिकारियों ने खबर दी है की, ईरान इस बार एक घातक हमले की तैयारी कर रहा है और इस हमले मे ईरान ड्रोन ओर क्रूज मिसाइलों का इस्तेमाल करने वाला है। अमेरिका की खुफिया एजेंसी को अभी तक यह पता नहीं चला की ड्रोन ओर क्रूज मिसाइलों का इस्तेमाल ईरान मे होगा या फिर हमला करने के लिए ईरान एजराइल व इराक की धरती को चुनेगा। इस पर वार्तालाप करने के पश्चात इजराइल ने ईरान द्वारा हमला करने के बाद पलटवार करने का निर्णय लिया है। अगर ऐसा हुआ तो iran vs israel news के तहत मध्य पूर्व मे युद्ध छिड़ जाएगा।
यह भी पढ़े- जैसलमेर प्लेन क्रेश से मचा हड़कंप|जानिए कब और कैसेक्या ईरान के पास इजराइल के साथ हमला करने की ताकत है-
इस सवाल को लेकर मध्य पूर्व के विशेषक ओर लेखक अली सद्रजदेह कहते है की ईरान के पास इजराइल के साथ युद्ध करने की क्षमता नहीं है। वो कहते है इसकी बहुत कम संभावना है की ईरान इजराइल के साथ कड़ा संघर्ष करेगा। फिलहाल ईरान का लक्ष्य परमाणु बम्ब बनाना है, कुछ बैलिस्टिक मिसाइल दागने 100 इजराइलियों को मारने की तुलना मे परमाणु बम्ब के साथ आगे बढ़ना ज्यादा सार्थक है। ईरान के पास इजराइल के साथ संघर्ष करने के दो विकल्प है। पहला, ईरान कुछ ऐसे सशस्त्र समूहों की मदद करता रहे, जो समूह अमेरिकी सेनिकों ओर उनसे जुड़े प्रतिष्ठानों पर हमला करते है। दूसरा, ईरान एजराइल के साथ युद्ध करने के लिए अपने परमाणु कार्यक्रम को आगे बढ़ाए। अमेरिका अधिकारी ओर उनके सहयोगी ईरान के परमाणु कार्यक्रम को रोकना चाहते है।
मोहम्मद जमशीदी:
ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी के डिप्टी चीफ ऑफ स्टाफ मोहम्मद जमशीदी ने सोशल मीडिया एक्स पर शुक्रवार के दिन लिखा की ईरान ने अमेरिका को चेतावनी दी है की वो इजराइल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू के जाल मे न फंसे ताकि आने वाले समय मे तुम्हें कोई हानि न पहुंचे