मनोज बाजपेयी bhaiyya ji movie एक्शन: अब निवेदन नहीं, नरसंहार होगा। लोगों के दिलों पर राज करने एक बार फिर से अपनी 100 वीं फिल्म bhaiyya ji मे तूफान लेकर आ रहे है।
मनोज बाजपेयी इस नई एक्शन मूवी "भैय्या जी" का ट्रैलर 20 मार्च बुधवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म किया गया। अपूर्व सिंह कार्की द्वारा डायरेक्टर bhaiyya ji movie का ट्रैलर देखकर लोगों द्वारा मूवी को देखने की उत्सुकता और अधिक बढ़ गई है। गैंग्स ऑफ वासेपुर, शूल और सत्या जैसी मूवी मे अपने एक्शन से खोफ पैदा करने वाले भैय्या जी एक बार फिर से अपनी 100 वीं फिल्म मे एक्शन स्टार बनकर लोटेंगे। अपूर्व सिंह कार्की ने इससे पहले मनोज बाजपेयी की शानदार एक्शन मूवी 'सिर्फ एक बंदा काफी है' भी बनाई थी।
यह भी पढ़ें- एक सच्ची घटना पर आधारित मूवी, अपने बेटे को पेशे के तौर चुनती एक माँ
"भैय्या जी" मूवी कहानी की झलक:
विनोद भोनुशाली और समीक्षा शैला ओसवाल इस मूवी के निर्माता और फिल्म के निर्देशक अपूर्व सिंह कार्की है। इससे पहले इन्होंने मनोज बाजपेयी की एक्शन मूवी 'सिर्फ एक बंदा काफी है' मूवी का निर्माण कर चुके है। आपकी जानकारी के लिए बता दे की मनोज बाजपेयी की फिल्मी दुनिया मे bhaiyya ji movie 100 वीं फिल्म है। bhaiyya ji movie के ट्रैलर की शुरुआत बिहार के सीतामंडी जिले से 2014 मे हुई थी। टीजर मे दिखाया गया की एक खंडहर के आगे पूरी तरह सुनसान इलाके मे भीड़ जमा हो रखी है। मनोज बाजपेयी उस भीड़ के बीच मे बेहोश पड़े है। बेहोश पड़े मनोज बाजपेयी को को मारने की बात हो रही है और हथियार भी पड़े है लेकिन उन्हे मारने के लिए कोई आगे नहीं बढ़ता है, फिर एक आदमी लोहे की रॉड हाथ मे लेकर आगे बढ़ता है। लेकिन भैय्या जी के पैरों मे हरकत पड़ी होती है। ये देखकर जमा हुई भीड़ इधर-उधर भागने लगती है।
मूवी रिलीज, निर्माता डायरेक्टर जानकारी:
bhaiyya ji movie को 24 मई 2024 सिनेमाघरों मे लॉन्च कर दी जाएगी। इस 'भैया जी' के निर्माता विनोद भोनुशाली और समीक्षा शैला ओसवाल है। मूवी को अपूर्व सिंह कार्की ने डायरेक्ट किया है।