आज के समय मे टेक्नॉलोजी के छेत्र मे भारत विकास कर रहा है। टेक्नॉलोजी की बढ़ती मांग को देखते हुए एप्पल कंपनी अपने यूजर्स के लिए Apple iPhone 16 Pro Max को लॉन्च कर रहा है, कंपनी द्वारा इस फोन को अन्य एप्पल फोन अतिरिक्त अधिक फीचर्स के साथ लॉन्च किया जाएगा। चलिए मे लॉन्च होने वाले इस फोन के बारे मे चर्चा करते है-
सबसे पॉवरफूल बेंटरी और केमरे वाले इस एप्पल फोन के फीचर्स
यह भी देखें:- बेहतर डिजाइनिंग वाला Motorola Edge 50 Pro AI कैपेबिलिटी के फीचर का सबसे पहला स्मार्टफोन
- इस फोन की सबसे बड़ी खासियत मे से एक, फोन मे LG और Samsung के डिस्प्ले का एस्तेमाल किया जाएगा.
- Apple iPhone 16 Pro Max फोन की डिस्प्ले साइज़ 6.85 इंच के तकरीबन आ सकती है.
- इस फोन मे आपको अन्य फोन के अलावा एक नया फीचर, फ़ोटोज़ और वीडियोज़ को कैप्चर करने के लिए एक अलग से बटन दिया जाएगा.
- माना जा रहा है की इस फोन के अंदर 4676mAh की बड़ी बेंटरी को भी प्रोवाइड किया जाएगा.
- कंपनी इस फोन मे ग्रेफाइट पैड्स का इस्तेमाल न करके ग्रेफीन शीट का इस्तेमाल करेगी.
- इसमे नई AI टेक्नॉलोजी के नए AI फीचर्स का भी इस्तेमाल किया जाएगा।
कन्क्लूशन:
पसंददीदा:- Realme का बेस्ट 6 जीबी रेम, 128 जीबी स्टोरेज वाला फोन गरीबों के बजट में
इसका संदर्भ मे कहना है की Apple iPhone 16 Pro Max फोन मे LG ओर Samsung के डिस्प्ले यूज किए है, जिससे से डिस्प्ले से सबंधित कोई सिकायत नहीं है। एप्पल डिपार्ट्मन्ट ने इसमे 4676mAh बड़ी बेंटरी का इस्तेमाल जिससे इसकी उत्कर्षटता और बढ़ जाती है। मोबाईल मे ग्रेफीन शीट ओर AI फीचर्स का इस्तेमाल अत्यधिक सुविधाजनक है। इस फोन मे नए फीचर्स, डिस्प्ले और इसकी डिजाइनिग को देखकर खरीदने के लिए उतशुक हैं।