madgaon express movie - धमाकेदार कॉमेडी मूवी | जानिए कब होगी लॉन्च | भारतीय रेलवे के एक्सप्रेस ट्रेन की कहानी...

madgaon express movie कुनाल केम्मू द्वारा निर्मित की गई इस मूवी मे तीन दोस्त प्रतीक गांधी, दिव्येंदु और अविनाश तिवारी तीनों ऐसे दोस्त जिनकी एक साथ मुलाकात बहुत ही लंबे समय बाद होती है। ये तीनों दोस्त ने अपने पुराने सपने, गोवा जाने के सपने को पूरा करने के लिए निकल पड़ते है, आखिर ऐसा क्या हुआ जिससे इनके पूरे प्लान की दिशा ही बदल गई। आखिर तीनों ने इस मुसीबत का क्या उपाय निकाला?

madgaon express movie

madgaon express movie Review:

madgaon express movie एक ऐसी मूवी है जिसको कई सालों से हम लोग धमाल, हेराफेरी ओर गोलमाल इन सबके बाद अपनी नई जनरेशन को बताने के लिए ढूंढ रहे है। madgaon express movie मे जब 17 साल बाद इन तीन दोस्त का गोवा जाने का प्लान बन जाता है तो इन तीनों के साथ एक चोथा करेकटर भी जाता है, जो एक सुन्दर लाल व काला बेग जिसके अंदर गुलाबी नोट ओर एक फूल लोडेड पिस्टल साथ ही एक छोटी चाबी इस चाबी से जो दरवाजा खुलेगा उसके अंदर क्या हो सकता है? ड्रग्स सीन भी इस कहानी का एक मजेदार पहलू है, पहले ये तीनों दोस्त गोवा जा नहीं सकते थे ओर अब वहाँ से वापिस नहीं आ सकसे क्योंकि ये तीनों हीरो अब गोवा पुलिस के सामने सबसे बड़े विलन बन गए है, आखिर ये गोवा से कैसे अपनी जान बचाकर वहाँ से निकलते है? इन सब सवालों का जवाब मूवी देखने के बाद ही मिलेगा।

Information:

Movie Cost- कुनाल केम्मू द्वारा निर्मित ये मूवी पर 20 करोड़ के बजट के अंदर बनी थी ओर इस मूवी ने 12 करोड़ से अधिक का कलेक्शन भी कर लिया है।

Release date-
22 मार्च 2024 को इस मूवी का प्रकाशन कर दिया था।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.