12,000 से कम बजट में रियलमी का सबसे धाकड़ स्मार्टफोन Realme C53 हुआ लॉन्च।
Realme C53 6/128 (Launched):
Realme Mobile Telecommunications (India) Private Limited. (Department) ने इंडिया मारकेट में सबसे शानदार स्मार्टफोन Realme C53 6/128 प्रोडक्ट लॉन्च किया हैं।ये प्रोडक्ट OS पर काम करता है। कंपनी द्वारा यूजर्स कि इनकम को ध्यान में रखकर बहुत ही कम बजट में Realme C53 को अपने यूजर्स के लिए लॉन्च किया है। इस प्रोडक्ट का प्राइज 10,999/.रूपए है। इस प्रोडक्ट को खरीदने के लिए आप खरीदें बट्टन पर क्लिक कर सकते है-
Read More Post: Click Here
जानिए क्या है इसके फीचर?
Realme C53: कंपनी ने लॉन्च किया ये प्रोडक्ट इंडिया मारकेट में आज उच्च श्रेणी की और बढता नजर आ रहा है। Realme ने लोगों कि आवश्यकता के अनुसार अत्यधिक फीचर के साथ इस Realme C53 को लॉन्च किया और बहुत ही कम बजट में ताकि निजी श्रेणी के लोग भी इसका फायदा उठा सके। चलिए जानते है इसके फीचर के बारे में-
FAQ-
1.Realme किस नेटवर्क को सपोर्ट करता है?
Realme C53 6/128- 5g नेटवर्क पर सपोर्ट करता है। 5g नेटवर्क निम्न्लिखित गतिविधियों: GSM, HSPA, LTE पर काम करता है।
2.Realme C53 फोन का प्राइज क्या है?
कंपनी ने Realme C53 मोबाइल 6GB ram 128GB स्टोरेज वाले इस प्रोडक्ट की कीमत 10,999 रूपए राशि रखी गई है। हालाँकि Realme के और भी प्रोडक्ट लॉन्च हुए है जिसमे Realme का 4GB RAM + 128GB स्टोरेज के इस मोबाइल कि कीमत 9,499 रखी गई है। आपको हमारे दिए हुए लिंक से खरीदने पर डिस्काउंट भी प्राप्त होगा। अमाजोन पर Realme C53 के और भी प्रोडक्ट देखने को मिलेंगे।